India News Bihar (इंडिया न्यूज), NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है। हाल ही में इस मामले में तीन और महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां हुई हैं। CBI ने भुवनेश्वर से धर्मेंद्र कुमार, अमित कुमार, और रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है।
ये गिरफ्तारियां 30 जुलाई को की गईं, और अब इन तीनों आरोपितों को 5 अगस्त तक CBI की रिमांड पर लिया गया है। बुधवार, 31 जुलाई को पटना में CBI की विशेष अदालत में इनकी पेशी हुई, जहां से रिमांड की मांग की गई।
पकड़े गए आरोपितों पर संदेह है कि वे पेपर लीक के सेटर गैंग के सदस्य हो सकते हैं और संजीव मुखिया के सीधे संपर्क में थे। संजीव मुखिया इस मामले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है और वह फरार है। सीबीआई अब इन तीन आरोपितों के जरिए संजीव मुखिया की तलाश कर रही है।
इन आरोपितों के मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए गए हैं, और उनके बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रेवल हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है, जिससे पेपर लीक के पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा सके।
सूत्रों के अनुसार, इन गिरफ्तारियों की दिशा रॉकी के बयान पर आधारित है, जो मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का रिश्तेदार है। इससे पहले, सीबीआई ने पटना एम्स के चार मेडिकल स्टूडेंट्स, रांची रिम्स की एक छात्रा, राजस्थान के भरतपुर मेडिकल कॉलेज के दो एमबीबीएस स्टूडेंट्स, और मुंबई से एमबीबीएस स्टूडेंट रौनक को गिरफ्तार किया था। इस तरह की कार्रवाई से नीट पेपर लीक मामले में कई अहम खुलासों की उम्मीद की जा रही है, जिससे पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।