होम / Bihar News: नवादा में आकाशीय बिजली का कहर, एक ही दिन में हुई 6 मौतें

Bihar News: नवादा में आकाशीय बिजली का कहर, एक ही दिन में हुई 6 मौतें

• LAST UPDATED : August 7, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ), Bihar News: बुधवार को बिहार के नवादा में आकाशीय बिजली गिरने से पांच अलग-अलग जगहों पर मां-बेटे सहित कुल छह लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं एक महिला और एक बच्ची बिजली गिरने से झुलस गई। जानकारियों के मुताबिक अकबरपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव ओरैया में एक महिला जिसकी पहचान कालो देवी के रूप में हुई है और उनका बेटा संजय कुमार यादव दोनों बिजली की चपेट में आ गए। इस घटना में इनकी मौत हो गई साथ ही मृतक संजय की बेटी घायल हो गई।

कहां कहां बिजली का कहर

आकाशीय बिजली की यह अकेली घटना नहीं है। कादिरगंज थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव सहजपुरा में बिजली के गिरने से एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक युवक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है। साथ ही वारसलीगंज प्रखंड के गांव भलुआ में आकाशीय बिजली गिरने के कारण से रीना देवी को भी जान गवानी पड़ी। आसमान के कहर का सिलसिला यही नहीं थमा पकरीबरावां प्रखंड के एक गांव में ठनका गिरने से एक महिला सारो देवी की मौत हो गई साथ ही एक और महिला रूबी देवी हादसे में बुरी तरह घायल हो गई।

Also Read:-Education News: स्कूल के विद्यार्थियों को बिहार सरकार का स्पेशल गिफ्ट, जानें गिफ्ट में क्या होगा

एक ही दिन में 6 मौतें

नवादा नगर थाना क्षेत्र के खरगो बीघा गांव में बिजली के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसका नाम श्याम सुंदर पंडित बताया जा रहा है। इस दर्दनाक घटना के बाद मृतकों के परिवारजनों में शोक के बादल छाए हुए हैं। यह घटना उस वक्त हुई जब लोग अपने-अपने खेतों में धान के फसल की रोपाई कर रहे थे। दोपहर में तेज गर्जना के साथ झमाझम बारिश हुई। इसी दौरान आकाशीय बिजली के गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सावन के महीने में बारिश के दौरान धान की रोपाई से फसल को लगाने में फायदा मिलता है, जिसके कारण लोग बारिश में भी धान रोपते हैं और कई बार आकाशीय बिजली का शिकार हो जाते हैं।

Also Read:- Kishanganj News: किशनगंज में कनकई नदी पर बने पुल का ध्वस्त हुआ एप्रोच, समस्या में आमजन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox