India News Bihar ( इंडिया न्यूज ), Bihar News: छपरा जिला के अलोनी बाजार के पास एक ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और दो छात्रों को रौंद दिया। जिसमें एक छात्र की मौत तो मौके पर ही हो गई, तो वहीं दूसरा छात्र घायल है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनो बच्चे बी. टेक के छात्र हैं।
छपरा जिला के अलोनी बाजार के पास एक ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और दो छात्रों को रौंद दिया। जिसमें एक छात्र की मौत तो मौके पर ही हो गई, तो वहीं दूसरा छात्र घायल है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनो बच्चे बी. टेक के छात्र हैं। ये घटना गरखा के अलोनी बाजार के पास की बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनो छात्र अपने घर जा रहे थे पटना से तभी इस दुर्घटना के शिकार हो गए। वहीं मरने वाले की पहचान रसूलपुर निवासी प्रिंस कुमार 20 वर्षीय पिता अमर का पुत्र बताया जा रहा है। और मोहित कुमार जो घायल हुए है उनके पिता उमेश महतो बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक दोनों छात्र पटना के सत्यम इंजीनियरिंग कॉलेज में बी. टेक फर्स्ट इयर के छात्र हैं। इस घटना में बच्चे की मौत के बाद परिवार को जैसे ही सूचना मिली वैसे ही पुरे परिवार में कोहराम मच गया। तो वहीं, घटनास्थल पर भी काफी अफरातफरी का माहौल हो गया था। फिर गरखा थाना की पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।
Also Read:-Education News: स्कूल के विद्यार्थियों को बिहार सरकार का स्पेशल गिफ्ट, जानें गिफ्ट में क्या होगा