India News Bihar ( इंडिया न्यूज ), Bihar: खबरों के मुताबिक, बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस नेएक ऐसा रेडियो एक्टिव एलिमेंट बरामद किया है। तस्करों से जिसकी सिर्फ एक ग्राम की कीमत करीब 17 करोड़ हैं। तो वहीं, पुलिस ने तस्करों से कुल 50 ग्राम ये एलिमेंट बरामद किये है, जिसे कलिफ़ोरनियम के नाम से जाना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस एलिमेंट को न्यूक्लियर रिएक्टर में इस्तेमाल किया जाता है।
इस मामले में गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि कुचायकोट थाने की पुलिस टीम द्वारा 50 ग्राम कलिफ़ोरनियम की तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। तो वहीं रिपोर्ट के हिसाब से इस एलिमेंट का काम न्यूक्लियर रिएक्टर से न्यूक्लियर पावर के उत्पादन और गंभीर रूप के ब्रेन कैंसर जैसे बीमारियों को ठीक करने में इस्तेमाल किया जाता है। तो वहीं, इस एलिमेंट की कीमत सिर्फ एक ग्राम की करीब 17 करोड़ रूपए है। फ़िलहाल पुलिस ने इस एलिमेंट को लैब भेज दिया है जांच के लिए।
बरामद किया गया एलिमेंट रेडियोएक्टिव पदार्थ है जिसकी जांच के लिए FSL की एक खास टीम को बुलाया गया। इसके अलावा डिपार्टमेंट ऑफ एटोमिक एनर्जी को भी सूचना दी गई है। तो वहीं पहले ये सूचना दी गई कि इस एलिमेंट की टेस्टिंग IIT मद्रास में हुई है जिससे यह पता चला कि यह पुदुचेरी के एक न्यूक्लियर पावर कंपनी का एलिमेंट है।
मगर बाद में पुलिस की तरफ से ऐसा कहा गया कि जो जांच सर्टिफिकेट में लिखा गया है वह फर्जी बताया गया है IIT मद्रास के प्रोफेसर से बात करने के बाद। तो वहीं ऐसे में पुलिस ने कहा कि इस मामले में अभी और भी जांच की जरूरत है।
Also Read:-Education News: स्कूल के विद्यार्थियों को बिहार सरकार का स्पेशल गिफ्ट, जानें गिफ्ट में क्या होगा