India News Bihar(इंडिया न्यूज़) , Bridge Collapse: बिहार के भागलपुर में सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर फिर से तीसरी बार शुक्रवार को 4 लेन पुल का एक हिस्सा नदी में जा गिरा। यह पुल खगाड़िया-भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बन रहा था। इस पुल को बनाने का काम एसपी सिंगला कंपनी कर रही थी।
बताया जा रहा हैं कि गंगा नदी पर बाढ़ आने कि वजह से पुल बनाने का काम रुका पड़ा था , जिसकी वजह से लोग और गाड़ीं वाले उस पुल का इस्तेमाल नहीं कर रहें थें ।
पुल हादसे में किसी के भी जख्मी होनें की खबर नहीं आई हैं। बताया जाता है कि सुल्तानगंज से अगुवानी घाट तक पिलर 9-10 के बीच का हिस्सा गंगा नदी में डूब गया है। जिसकी वजह से पिलर कमजोर हो गया था और एक हिस्सा पुल में जा गिरा।
लोगों ने बताया कि यह पुल इससें पहलें पहलीं बार 30 अप्रैल 2022 को टूटा था, इसके बाद 4 जून 2023 को दूसरी बार पुल का एक हिस्सा टूट कर नीचें नदी में गिरा था। लोगों का मानना हैं कि भ्रष्टाचार कि वजह से यह पुल बार-बार गिर रहा हैं, इसकी जांच ठीक से हों।
Also Read: