India News ( इंडिया न्यूज ) Bihar Crime Control Bill 2024: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। अपराध नियंत्रण विधेयक 2024 विधानसभा सदन में गुरुवार को पारित हो गया है। बता दें कि ये कानून राज्य में अपराध, भ्रष्टाचार, बालू-जमीन-शराब माफिया का राज खत्म करने के लिए लाया गया है। जिसे मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गई है। बता दें कि इस बिल को विधानमंडल के मौजूदा सत्र में आज पेश किया गया था। जो पारित कर दिया गया है।
बता दें कि बिहार सरकार की ओर से ये कदम भ्रष्टाचार, अपराध और माफियाओं पर पूरी तरह पाबंदी लगाने के लिए उठाया गया है। यह विधेयक यूपी के गैंगस्टर एक्ट की तरह ही माना जा रहा है। बता दें कि पहले भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों को संगीन अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जाता था। अब उन मामलों को गंभीर मानते हुए उस पर सख्त सजा का प्रावधान रहेगा। इसके साथ सरकारी पैसों का बंदरबांट और सरकारी पैसे में गड़बड़ी करने वालों के लिए भी अपराध नियंत्रण 2024 कानून में कड़ी सजा का प्रावधान रहेगा।
बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने के बाद से सीएम नीतीश कुमार एक्शन के मूड में है। वो करप्शन और क्राइम जैसे मुद्दे पर बिलकुल समझौता नहीं करना चाहते। इसी को लेकर नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक की थी। जिसमें माफिया राज और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए इस कानून के प्रारूप को स्वीकृति दी गई।
Also Read: Bihar Politics: तेजस्वी यादव का बड़ा फैसला, RJD के बागी विधायकों पर की जाएगी कार्रवाई