होम / Bihar News: RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा, लगाए गंभीर आरोप

Bihar News: RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा, लगाए गंभीर आरोप

• LAST UPDATED : April 17, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज), लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राजद सुप्रीमो को एक पत्र लिखकर पार्टी को अलविदा कह दिया है। उन्होने अपने लिखा, “राजद की नीति से अब वह सहमत नहीं हैं। राजद सिर्फ राज करने के लिए नीति चल रही है, जबकि राज और नीति का बराबर सामंजस्य जरूरी है। वे आगे कहते हैं सिद्धांत के बिना राजनीति आत्मा के बिना शरीर है। मेरी अंतरात्मा कह रही है कि अब राजद में एक क्षण भी नहीं रहना चाहिए।”

Also Read- RJD Office Raid: EC के निर्देश पर RJD कार्यालय में छापा, जानें क्या मिला?

राष्ट्रीय जनता दल पर लगाये गंभीर आरोप

पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव की नाराजगी का मुख्य कारण पूर्व बीजेपी एमएलसी और वर्तमान में झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार सुमन महासेठ की नियुक्ति को लेकर है। उन्होंने कहा कि अगर झंझारपुर से किसी समाजवादी विचारधारा के कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया गया होता तो पार्टी आसानी से जीत हासिल कर सकती थी। यादव ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ झंझारपुर ही नहीं, पार्टी ने 6-7 सीटों पर उम्मीदवारों को आयात किया है। अगर इन सभी सीटों पर पार्टी कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाया जाता तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यादव ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बजाय किसी सांप्रदायिक सोच वाले व्यक्ति को झंझारपुर से उम्मीदवार बनाये जाने से आहत हैं। अंत में उन्होंने कहा कि मेरी अंतरात्मा कह रही है कि मुझे एक पल भी राजद में नहीं रहना चाहिए।

Also Read- Crime: रिश्ता कलंकित! बेटे ने गला दबाकर पिता को मारा, पुलिस भी हैरान

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox