India News ( इंडिया न्यूज) 110th Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात का 110 वां एपिसोड आज रविवार, 25 फरवरी को सुबह 11 बजे प्रसारित किया गया। इस साल उनका यह दूसरा कार्यक्रम था। बता दें कि इसकी घोषणा भारतीय जनता पार्टी की ऑफिशियल वेबसाइट पर की गई थी। उसमें लिखा था कि प्रधानमंत्री श्री @नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम कल सुबह 11 बजे प्रसारित होगा।
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात को 3 अक्टूबर 2014 में लॉन्च किया गया था। जिसका उद्देश्य भारतीय समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़ना है। जिसमें महिला समेत बुजुर्ग और युवा शामिल हैं। वहीं इस मंच के जरिए मोदी सरकारी पहलों, नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रसारित करते हैं। ये 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों में प्रसारित होती है। साथ ही चीनी और अरबी सहित 11 विदेशी भाषाओं में भी दर्शकों तक पहुंचती है।
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात को अगले तीम महीने के लिए बंद किया गया है। जिसकी जानकारी पीएम ने खुद दी है उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मन की बात अगले तीन महीने के लिए बंद हो जाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों से #MannKiBaat का उपयोग करके अपनी उपलब्धियों को साझा करते रहने और लोगों से रेडियो शो के पुराने एपिसोड साझा करने का आग्रह किया है।
Also Read: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में पुलिस और बैंक लुटेरों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से चली गोलियां