India News (इंडिया न्यूज़), Sitamarhi latest News: बिहार से आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आती है। जिसको सुनकर हर कोई हैरान रहता है। एक ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है। यह खबर सीतामढ़ी से आया है। जहाँ लाखों रूपए का घोटाला सामने आया है। इस घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है।
दरअसल, यह मामला बिहार के सीतामढ़ी के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का है। जहाँ करोड़ों के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। यहां कई लोग जब बैंक से पैसे निकालने पहुंचे तो उनके खातों में राशि ही नहीं थी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि खाताधारकों के खातों से तकरीबन पांच करोड़ की रकम गायब है।
इस मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं। फिलहाल बैंक में हंगामे को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि बैंक खाताधारकों के खातों से करीब 5 करोड़ रुपये की रकम गायब है। बैंक अधिकारी मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। जोनल मैनेजर प्रभात कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
Also Read: