India News (इंडिया न्यूस), Bihar: बिहार के नवादा से खबर आ रही है यहां पर पुलिस ने उड़ीसा के 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक अपराधी सोने के पुराने से लोगों को ठगा करते थे। नकली सोने से बने देवरा दुकानदारों को बेचकर उनसे पैसे वसूलते थे। इस संडे के पीछे एक पूरी गैंग शामिल है। नवादा से पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, पुलिस ने कई नकली सोने के बुरादे और उपयोग से बरामद किए।
सोमवार को नवादा जिला के पुलिस को ओर से अकबरपुर थाने को यह सूचना दी गई की कुछ अपराधी उड़ीसा से बिहार में नकली सोने के बुरादे से लोगों को ठगने का काम करते है। पुलिस दो आरोपियों के साथ-साथ 490ग्राम नकली सोने का बुरादा अपने हिरासत में लिया। पुलिस गाड़ी पूछताछ कर रही है जिससे बाकी आरोपियों को भी जल्दी पुलिस गिरफ्तार कर लेंगे। गिरफ्तार हो आरोपी ने बताया कि उड़ीसा से उनके कई और साथ ही बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में यह काम करते है। इस काम के पीछे उनकी एक पूरी बड़ी गैंग है। आरोपियों ने बताया कि वे नकली सोने के बुरादे जेवर की दुकान पर बेचकर लोगों से पैसा आए क्या करते है।
Read More: