India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के सारण में चुनावी बूथ पर हुए हंगामा और गोलीबारी के मामले में पहले थानेदार को सस्पेंड किया गया। उसके बाद लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी यादव के दो सुरक्षाकर्मियों को भी उनके पद से सस्पेंड किया गया। रोहिणी आचार्य के भूत पर हुए इस गोली कांड की कार्रवाई अभी तक जारी है। मामले के जांच पड़ताल के दौरान एसपी गौरव मंगला पर कार्रवाई बताई गई है और साथ ही उनका ट्रांसफर कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक सपा को पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। एसपी गौरव मंगल की जगह अब रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष को सारण के नए एसपी के तौर पर घोषित किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में अभी और बैठक होनी बाकी है। जिसके मुताबिक कुछ और फैसला सुना जा सकते है।
Read More:ट्रक के नीचे आकर हुई युवक की मौत, गुस्से में जनता ने की तोड़फोड़
जांच पड़ताल के दौरान यह खबर सामने आई है कि गृह विभाग के द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इस गोलीबारी के बाद मामला भी भी सारण में तनाव से भरा है इस गोलीबारी में एक की मौत और दो गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। जिनका इलाज अभी भी पटना के PMCH में चल रहा है। लोगों ने सारण में हुए दंगे को 90 के दशक में हुए दहशत से तुलना की है। इस केस में जांच पड़ताल के दौरान सरकार फैसला सुना रही है जिस पर भाजपा की तरफ से यह टिप्पणी आई है कि आरजेडी वाले जंगल राज के दिनों की याद दिला रहे है। इस केस में पटना पुलिस की सामान्य रूप से अपना सहयोग दे रही है। रोहिणी आचार्य के खिलाफ केस दर्ज करवाने की पहल सबसे पहले भाजपा की तरफ से आई थी। भाजपा के बाकी शिकायतों पर रवि देवी के दो सुरक्षाकर्मी भी निलंबित हुए है।
Read More:चुनाव आयोग ने किया जारी “इलेक्शन मित्र App”, मिलेगी पोलिंग बूथ की जानकारी