India News (इंडिया न्यूज़), Bihar : मुजफ्फरपुर के जाने माने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शायरी की हत्या के कुछ समय बाद ही खबर सामने आ रही है कि उनके चचेरे भाई को भी मेरे में से चाकू से मार कर उनकी हत्या कर दी गई है। घटना शुक्रवार की रात का है जब करीब 9:30 बजे मीनापुर गांव में रहने वाले हैं सन्नी कुमार पर हमवारों ने चाकू से वार करके उसकी हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक सनी कुमार जाने माने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही का दशहरा भाई था जिनकी कुछ समय पहले ही हत्या करने गई थी। सनी कुमार की हत्या काफी बेरहमी से की गई है। उनके शरीर को चाकू से गोदकर चन्नी कर दिया है। घटने की तुरंत बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और फिर सन्नी को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने उसका इलाज जैसे शुरू किया कुछ समय में सनी ने अपना दम तोड़ दिया।
सनी कुमार कलमबाग चौक के पास अपार्टमेंट में किराए की घर में रहता था उसकी मौत की खबर सुनते ही होंगे उसके परिजनों ने पूरे इलाके को सर पर उठा लिया और जमकर हंगामा करने लगे जान पड़ताल के दौरान इस बात पर रोशनी नहीं की सनी किसी से मिलने के लिए शुक्रवार शाम फतेहपुर आया था किसी ने उसे कॉल करके वहां बुलाया था। परिजनों ने फतेहपुर में काफी हंगामा किया। यहां तक कि वह किसी नेता के घर तक पहुंच गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर माहौल को नियंत्रण मिलने की कोशिश की और जैसे तैसे परिजनों को शांत करा कर वहां से भेजा।
By- Anjali Singh
Read More: