होम / Airport: साहिबगंज में एयरपोर्ट निर्माण की मांग का सिलसिला जारी, CM हेमंत ने केंद्र को लिखा पत्र

Airport: साहिबगंज में एयरपोर्ट निर्माण की मांग का सिलसिला जारी, CM हेमंत ने केंद्र को लिखा पत्र

• LAST UPDATED : July 24, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Airport: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज जिले में एयरपोर्ट बनाने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया है। उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने साहिबगंज की सामरिक और भौगोलिक महत्ता पर बल दिया है।

हेमंत सोरेन ने अपने पत्र में बताया कि साहिबगंज जिला पश्चिम बंगाल और बिहार के उत्तरी-पूर्वी सीमा पर स्थित है। यह जिला संताल परगना क्षेत्र में अपेक्षाकृत कम विकसित है। राज्य सरकार इसे मुख्यधारा में जोड़ने के लिए विभिन्न आधारभूत संरचनाओं का विकास कर रही है। इसमें गंगा नदी पर नए पुल का निर्माण और साहिबगंज में रेलवे लाइन के साथ-साथ अंतर्राज्यीय बस स्टैंड की स्वीकृति शामिल है।

ये भी पढ़ें: Murder Crime: दो भाइयों की लड़ाई में हुई तीसरे युवक की मौत, जानें पूरा मामला

एयरपोर्ट क्यों है जरुरी

साहिबगंज जिला सामरिक दृष्टिकोण और भौगोलिक से जरुरी है, क्योंकि यह फरक्का बांध के पास और बांग्लादेश एवं चीन से कम दूरी पर बना है। प्रधानमंत्री की विकसित भारत के कल्पना में जलमार्गीय यातायात को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे साहिबगंज में एक नियमित हवाई अड्डा का निर्माण आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हो जाता है। यह हवाई अड्डा भारतीय वायु सेना को भी सामरिक सहायता प्रदान कर सकता है और बिहार एवं बंगाल के लोगों को देश के अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ने में सहायक होगा।

देवघर में हवाई अड्डा बनाने के लिए भारत सरकार की पहल पर झारखंड सरकार ने सभी आवश्यक सहायता प्रदान की थी। हेमंत सोरेन ने यह स्पष्ट किया कि साहिबगंज में एयरपोर्ट बनाने के लिए राज्य सरकार भी हरसंभव मदद देने को तैयार है। इस प्रकार, हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार से साहिबगंज में एक नियमित हवाई अड्डा की स्थापना पर विचार करने की अपील की है, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।

ये भी पढ़ें: Bihar Crime: JDU नेता पर हमला करने वालो को मिली जमानत, जानें मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox