India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Jharkhand News: झारखंड में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए राज्य सरकान ने स्कूलों में केजी से 8वीं तक की क्लास बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश 30 अप्रैल से लागू होगा। स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भीषण गर्मी एवं लू के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए राज्य, प्रदेश में संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त एवं गैर सहायता प्राप्त विद्यालय में केजी से 8वीं तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी।
Also Read- Road Accident: ट्रक में टकराई बाइक, युवक-साढ़ू की मौत, 6 दिन पहले हुई थी शादी
विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने सोमवार, 29 अप्रैल को इस संबंध में आदेश जारी किया है। झारखंड शिक्षा विभाग के सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि सभी प्रकार के आवासीय विद्यालय पूर्व की भांति संचालित होते रहेंगे। आदेश में यह भी कहा गया है कि स्कूल सिर्फ बच्चों के लिए बंद रहेंगे। शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए स्कूल खुले रहेंगे। इस दौरान ये शिक्षक कक्षा एक से सात तक के बच्चों की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट तैयार करने, रिपोर्ट कार्ड तैयार करने और उसे ई-विद्या वाहिनी पर अपलोड करने का काम करेंगे।
Also Read- Amit Shah: बेगूसराय में अमित शाह का हेलीकॉप्टर अनबैलेंस, गृह मंत्री बाल-बाल बचे