India News Bihar (इंडिया न्यूज),RJD manifesto: लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के घोषणा पत्र पर जारी सियासत से परे तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी ने एक करोड़ नौकरी देने के वादे पर सियासत करने वाले नेताओं को बता दिया है कि यह काम कैसे संभव होगा। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने बीजेपी पर 19 लाख नौकरियां देने का अपना वादा बदलने का भी आरोप लगाया।
शनिवार(13 अप्रैल ) को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। इसमें बताया गया कि अगर जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया अलायंस को समर्थन देकर सरकार बनाने की ताकत देती है तो देशभर में एक करोड़ सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि 30 लाख रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा और सत्तर लाख नये पद सृजित किये जायेंगे। इनके लिए भर्ती प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू की जाएगी। तेजस्वी के इस ऐलान से बिहार की सियासत में भूचाल आ गया है। बीजेपी और जेडीयू नेताओं के साथ-साथ जीतन राम मांझी और चिराग पासवान ने भी तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
चुनाव प्रचार पर निकले तेजस्वी यादव ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में भी लोगों ने उनसे सवाल उठाया था कि बिहार में दस लाख नौकरियां कहां से देंगे। कई लोगों ने कहा कि यह असंभव है। चाचा नीतीश कुमार ने यहां तक कह दिया कि जो इतनी नौकरी देगा, वह अपने बाप के घर से पैसा लाएगा। बीजेपी 19 लाख नौकरियों का वादा करके गई थी लेकिन कुछ नहीं किया। लेकिन जब हम सरकार में आये तो उन्हीं सीएम नीतीश कुमार के हाथों पांच लाख नियुक्ति पत्र बंटवाए। आज चाचा भले ही मुकर गए हों लेकिन 15 अगस्त को उन्होंने घोषणा करवा दी कि बिहार में दस लाख सरकारी नौकरियां और दस लाख रोजगार दिये जायेंगे।
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि जब एक राज्य में 17 महीने में इतनी नौकरियां दी जा सकती हैं तो पूरे देश में ऐसा क्यों नहीं हो सकता। यह संभव है और जनता ताकत देगी तो हम इसे संभव कर दिखायेंगे।