India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के खगड़िया में मतदान के लिए काफी मतदाताओं की भीड़ इकट्ठी हुई। जैसे की खबर के अनुसार इस बार बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा थी पर वहीं दूसरी तरफ बुजुर्ग मतदाताओं के लिए सुविधा उतने ही कम थी। इसी दौरान एक दुख डी खबर सामने आई है की क्रिया में गोगरी प्रखंड के मध्य विद्यालय की बूथ नंबर 91 पर मतदान के दौरान एक बुजुर्ग 70 वर्षीय जिनका नाम इंद्रदेव तांती मालूम हुआ है ,उनकी मतदान केंद्र में ही मृत्यु हो गई। बुजुर्ग काफी देर तक लाइन में वोट देने के लिए खड़े रहे जैसे ही उन्होंने वोट देकर बाहर निकले उन्हें एकदम से चक्कर आ गया और वह जमीन पर गिर गया उनके इस हालत को देखते ही वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और बिना देर किए हुए बुजुर्ग को नजदीकी अनुमंडल अस्पताल में लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को अमृत घोषित कर दिया। सरकार ने सरकार ने हर मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए काफी सुविधाओं का आयोजन किया था पर फिर भी इस दुखद घटना के बाद सवाल यह भी उठ रहा है की सुविधा इस प्रकार कि थी, की किसी बुजुर्ग को वोट देने के लिए इंतजार के दौरान किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े। मटका कल्याण डॉक्टर ने हार्ट अटैक बताया घटना की सूचना मिल जाएगी प्रशासनिक अधिकारी व सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक मृतक काफी नेक किस्म के इंसान थे। लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते थे और खुद भी मतदान के लिए हर साल एक उत्साह के साथ वह वोट देने जाते थे। उनकी तबीयत आज ठीक नहीं होने के बाद भी उन्होंने यह फैसला लिया कि वह अपना मत देंगे और उन्होंने मतदान दिया भी जिसके तुंरत बाद उनकी मौत हो गई।
Read More: