होम / चुनाव में आया एक दिलचस्प मोड़, भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों की पत्नियां एक दूसरे के पति पर लगा रही आरोप

चुनाव में आया एक दिलचस्प मोड़, भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों की पत्नियां एक दूसरे के पति पर लगा रही आरोप

• LAST UPDATED : May 16, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: मुजफ्फरपुर में चुनाव के दौरान एक दिलचस्प मोड़ सामने आया है जिसमें कांग्रेस और बीजेपी की उम्मीदवारों की पत्नियों एक दूसरे के पति पर आरोप लगा रही है। बीजेपी के उम्मीदवार भूषण निषाद मुजफ्फरपुर सीट से इस बार मैदान में उतरे हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस से अजय निषाद इस बार मैदान में है। जानकारी के मुताबिक प्रत्याशियों के धर्म पत्निया में चुनाव के प्रचार में अपने पतियों का साथ दे रही हैं। भूषण निषाद की पत्नी डॉक्टर कंचन माला और अजय निषाद की पत्नी राम अपने पतियों की सहायता करने के दौरान उनके लिए वोट की अपील भी कर करती नज़र आई है।

एक दूसरे के खिलाफ किया प्रचार

इस चुनावी माहौल में जैसे आए दिन परिया एक दूसरे पर लांछन लगती दिखाई दे रही है वैसे ही मुजफ्फरपुर में लोकसभा चुनाव के लिए अपने-अपने पतियों की सहायता में निकली कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी की पत्नियों एक दूसरे के पति के खिलाफ प्रचार करती दिखाई दी। अजय निषाद की पत्नी ने कहा कि जनता बीजेपी और मोदी के बातों में नहीं आने वाली उनके झूठे वादों के तले खुद के सपने बर्बाद होने नहीं देगी। जनता अब बदलाव चाहती है। सरकार में बदलाव लाना अत्यंत जरूरी हो गया है पिछले 10 सालों में जितना विकास होना था एक भी हमें देखने को नहीं मिला है। लेकिन हम जनता जानती है कि उन्हें किसकी सरकार लानी है इसीलिए जनता सही रास्ता चुनने के लिए तैयार है।

Read More:

प्रत्याशियों की पत्नियों का आपसी वार

साथी अजय निषाद की पत्नी ने यह भी कहा कि एक बार हम सरकार बन गए फिर हर एक जनता से बैठकर उनकी समस्या का हल निकालेंगे। फिर उन्होंने भूषण की पत्नी की तरफ निशाना साधते हुए कहा कि सभा में भूषण निषाद की पत्नी भी शामिल है पर इस बात पर गौरतलब है कि उन्हें शायद ही कोई पहचानता होगा। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के पक्ष में बोलते भूषण की पत्नी कंचन ने बोला हम जनता करीब है उनके चेहरे की उल्लास उनके मन की बात जानकर या बात पता है कि सरकार तो भाजपा की बनेंगे लोगों का विश्वास यह बात चीख चीख कर कह रहा है। हमें कहीं खड़े होकर सभा में खुद को साबित करने के लिए कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है। यह जनता हमारा परिवार है और परिवार एक दूसरे को अच्छे तरीके से पहचानते हैं जनता का भाजपा पर विश्वास ना कभी टूटा था और ना कभी टूटेगा आगे भी भाजपा ऐसे ही विकास की तरफ कदम बढ़ाते रहेंगे और अपनी जनता के सपनों को पूरा करती रहेगी।

By- Anjali Singh

Read More:

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox