India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के चुनाव में इन दोनों राजनीति में अनंत सिंह कुछ ज्यादा ही छाए हुए हैं। पर हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना कर अनंत सिंह को झटका दे दिया है। 5 में को बेल पर बाहर आए आनंद सिंह को हाई कोर्ट का जवाब आया है जिस पर इस बात की पुष्टि हुई है कि आनंद सिंह के पैरोल पर रोक लगा दी गई है। अनंत सिंह ने हाई कोर्ट से 15 दिनों की मोहलत मांगी थी जिसमें उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी का बंटवारा करने का सोचा था और साथ ही साथ एक नियमित पेरोल की मांग की थी इसको लेकर कोर्ट नहीं होने करारा जवाब दिया है। कोर्ट ने अनंत सिंह को फैसला देते हुए इस बात को रखी है कि यह मामला काफी गंभीर है और ऐसे में आपको नियमित पैरोल अदा नहीं किया जा सकती।
जानकारी के मुताबिक पैरोल पर बाहर आते ही अनंत सिंह मोकामा गए थे। साथ ही इस बात की भी जानकारी आ रही है कि आनंद सिंह काफी चर्चा में है अपने पार्टी के लोगों से मुलाकात के दौरान और मुंगेर लोकसभा के प्रत्याशी ललन सिंह को वोट देने के बात भी अनंत सिंह ने कही है। अनंत सिंह को इस दौरान काफी लोगों का समर्थन मिल रहा है पर 15 दिनों के बाद आनंद सिंह को वापस पटना के बेऊर जेल में जाना होगा।
मोकामा की स्वीट और अनंत सिंह विधायक भी रह चुके हैं इसके बाद अनंत सिंह ने राजद से हाथ मिला लिया। और अभी जेडीयू का समर्थन कर रहे हैं एक-47 के मामले में अनंत सिंह को जेल हुई है उन्हें बेऊर जेल में सजा मिली है जानकारी के मुताबिक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अभी मोकामा की विधायक है। उनका विधानसभा पर पहुंचना उनके राजद के चुनाव की जीत थी पर वह भी अर्जेंटीना का दामन छोड़कर एनडीए के पार्टी में जाकर शामिल हो गई है। खबर यह भी आई है कि नीलम देवी ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी है।
Read More:
By- Anjali Singh