India News (इंडिया न्यूज), NDA : वही बिहार में महागठबंधन को एक और झटका लग गया है। इंडिया न्यूज़ की खबर पर एक बार फिर से मुहर लगी। कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी ने बीजेपी का दामन थामा है। देर रात डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने नीतू को बीजेपी के पाले में शामिल किया है।
कांग्रेस और राजद के अब तक 7 विधायक बीजेपी के खेमे में जा चुके है। बता दे, इंडिया न्यूज़ ने 2 दिन पहले ही बता दिया था महागठबंधन में भगदड़ मचने वाली है। सूत्र के अनुसार महागठबंधन के 6 से 7 विधायक एनडीए के संपर्क में अभी भी है।
आपको बता दें कि इससे पहले नवादा के हिसुआ से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी उन्हें लोकसभा का टिकट देती है तो वह पाला बदलने के बारे में सोच सकते हैं। नीतू सिंह ने कहा है कि हमारी नवादा जिले की मांग है कि स्थानीय उम्मीदवार हो। ऐसे में जो पार्टी मुझे लोकसभा चुनाव के लिए टिकट देगी मैं उसके साथ जाने को तैयार हूं।
बता दें कि पिछले 15 दिनों में राजद के प्रह्लाद यादव, नीलम देवी, चेतन आनंद और संगीता देवी के साथ वह 5वें विधायक हैं जिन्होंने पाला बदला है। महागठबंधन के 7 विधायक सत्ताधारी दल में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस के दो विधायक सिद्धार्थ सौरभ और मुरारी गौतम भी पाला बदल कर एनडीए में शामिल हो गये। हालांकि, यह साफ नहीं है कि भरत बिंद किस पार्टी से एनडीए में शामिल होने जा रहे हैं, लेकिन उन्हें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ देखा गया है।
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bharat Bandh: भारत बंद के तहत बुधवार को पटना में…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में धान अधिप्राप्ति और चावल (सीएमआर) आपूर्ति…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Child Chewed Snake: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Constable Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा…