होम / बिहार में विकास की एक और झलक, मुजफ्फरपुर में जल्द 200 बेड वार्ड का सबसे बड़ा इमरजेंसी केयर

बिहार में विकास की एक और झलक, मुजफ्फरपुर में जल्द 200 बेड वार्ड का सबसे बड़ा इमरजेंसी केयर

• LAST UPDATED : June 10, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। SKMCH में उत्तरी बिहार का सबसे बड़ा इमरजेंसी केयर खुलने जा रहा है, जिसमें 200 बेड वार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बिहार की एक बड़ी विकास की तरफ इशारा करते हुए इस इमरजेंसी केयर के खुलने से मरीजों के इलाज में काफी तरक्की होगी मरीज हो को जमीन पर नहीं बेड पर लिटा कर ईलाज किया जाएगा। आपको बता दे की बनने वाले एमरजैंसी केयर का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। इस खबर से जिले के निवासियों में अलग ही उत्साह और सुकून देखा जा सकता हैं। इलाज के लिए लोगों को जितनी भी कठिनाई को झेलना पड़ता था, उन सभी से जल्द ही लोगों को छूटकारा मिलेगा। एमरजैंसी केयर तैयार होने के बाद लोगों और आए मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिफ्ट का इंतजाम भी किया जाएगा।

Read More: सरकार बनते ही सियासी माहौल में मची हलचल, RJD पर सम्राट चौधरी का बयान

जाने आए की प्रक्रिया

जानकारी देते हुए डॉ विभा ने बताया कि एमरजैंसी केयर के खोले जाने के लिए। रोगी कल्याण समिति में बैठक होगी जिसमें इस मुद्दे को पास करवा कर आगे की प्लानिंग पे अमल किया जाएगा। जुलाई में यह प्रस्ताव रखा जाएगा। आपको बता दें की हाल ही में जिले में 20 इमरजेंसी बेड लगवाया गया था। 200 बेड लगवाने के बाद उत्तरी बिहार का सबसे बड़ा इमरजेंसी केयर बन जायेगा। आगे जानकारी देते हुए अधीक्षक ने कहा कि इस इमरजेंसी केयर को जरूरत के हिसाब से दूसरी जगह भी शिफ्ट किया जा सकता है। इस मुद्दे पर अगले महीने चर्चा की जाएगी। क्योंकि अगर देखा जाए तो जिस जगह अभी एमरजैंसी केयर स्थित है वहां इतनाबैंक जगह नहीं है कि 200 बेड लगवाया जा सके। SKMCH में रोज़ाना 500 मरीज़ आते है।

Read More: Patna crime: पटना में एएसआई के 17 साल के बेटे की हत्या, इस नेता के रिश्तेदार का बेटा गिरफतार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox