India News Bihar (इंडिया न्यूज), KK Pathak: बिहार के शिक्षा विभाग के तरफ से जारी निर्देश में प्रतिदिन सरकारी स्कूलों के निरीक्षण का निर्देश जारी किया गया है। लेकिन अधिकारी इस निर्देश को सीरियस नहीं ले रहे हैं। ऐसे में पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ ऑनलाइन मीटिंग की, जिसमें सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारी को अपने पोषण क्षेत्र में रहकर प्रतिदिन 10 स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए हैं। यह मीटिंग मंगलवार को आयोजित की गई थी।
दरअसल पटना शिक्षा पदाधिकारी को लगातार शिकायत आ रही थी कि प्रखंड शिक्षा अधिकारी जिला मुख्यालय में आवास लेकर रहते हैं। जिसकी वजह से वह तय सिमा के अंदर निरीक्षण नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अगल 48 घंटों में अपने प्रखंड या अनुमंडल मुख्यालय में आवास लेकर रहना सुनिश्चित करेंगे। आवास की पूरी व्यवस्था का सूचना डीईओ कार्यालय को मेल के माध्यम से जानकारी देना होगा।
Also Read- PM मोदी के ‘जंगलराज’ वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार,पूछा- आपने 10 साल में बिहार के लिए क्या किया?
पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने जिले के सभी 329 प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रतिदिन अपने क्षेत्र के 10 स्कूलों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। साथ ही निरीक्षण के दौरान की फोटो व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजने को कहा है।