India News Bihar (इंडिया न्यूज), App For Farmers: बिहार सरकार किसानों की जिंदगी को और भी आसान बनाने के लिए एक नया ऐप लॉन्च करने की योजना बना रही है। कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने हाल ही में इसकी जानकारी दी। इस ऐप के माध्यम से किसानों की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी, जो उनके लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है।
इस डिजिटल पहल के अंतर्गत, बिहार सरकार किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री और डिजिटल क्रॉप सर्वे का आयोजन कर रही है। यह पहल कृषि मंत्री ने एग्रीस्टेक (डिजिटल क्रॉप सर्वे) विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला के दौरान की। मंत्री ने बताया कि इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किसानों का पूरा विवरण, जैसे खेत का विवरण, खेत में उगाई जा रही फसल, और खेत का रकबा इत्यादि उपलब्ध रहेगा।
इसके आधार पर सरकार किसानों को पारदर्शी और त्वरित तरीके से योजनाओं का लाभ प्रदान कर सकेगी, जैसे पीएम किसान सम्मान निधि, केसीसी की स्वीकृति, फसलों की अधिप्राप्ति, और फसल क्षति का मुआवजा।
मंगल पांडेय ने यह भी बताया कि बजट 2024 में भारत सरकार ने 400 जिलों में डिजिटल क्रॉप सर्वे की घोषणा की है। अगले तीन वर्षों में डिजिटल पब्लिक आधारभूत संरचना का विकास किया जाएगा, जिसका उद्देश्य किसान और उनकी भूमि से संबंधित आंकड़ों को एकत्रित करना है। बिहार में पिछले रबी फसल मौसम से ही डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य 20 जिलों में शुरू किया गया है।