India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Ashwini Kumar Choubey: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बक्सर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है। इस दौरान उनके पुतले को भी दहन किया गया है। बक्सर के विर कुंवर सिंह चौक पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह की अगुवाई में संगठन के बागी कार्यकर्ताओं ने ये विरोध प्रदर्शन किया है।
वहीं इस प्रदर्शन को लेकर बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की और प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है। साथ ही विकसित भारत के संकल्प को मजबूती दे रहा है। लेकिन हमारे सांसद बक्सर के विकास में बाधक बने हुए हैं। उनका एक भी योजना जमीन पर दिखाई नहीं दे रहा है। वो एक ही योजना को बार-बार शिलान्यास करते हैं और यहीं इनका इतिहास रहा है।
भाजपा के पूर्व जिलामहामंत्री राजाराम पांडे ने कहा कि सांसद अश्विनी कुमार चौबे से बक्सर की जनता नाराज है। अगर उन्हें टिकट दिया जाएगा तो ये हार जाएंगे। इसलिए स्थानीय कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाया जाए। बता दें कि प्रदर्शन के दौरान र पूर्व जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद भगत, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह, पूर्व जिला महामंत्री बजरंगी तिवारी, पूर्व जिला महामंत्री राजाराम पांडे, भाजपा सहकारिता मंच के पूर्व प्रदेश संयोजक विनोद राय, भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता जितेंद्र दुबे, पूर्व जिला मंत्री अजय राय, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिशंकर गुप्ता जिला महामंत्री सुरेश वर्मा नरेंद्र पांडे, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक लालए विश्वामित्र सिंहए अशोक पासवानए नंदलाल प्रजापति, राकेश गौतम, तारकेश्वर राय, तारकेश्वर राय, नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, विमल सिंह, पप्पू शर्मा, लक्खी नारायण पाठकए दयाशंकर राय, धर्मेंद्र सिंह, मुंनीजी सिंह और गणेश सिंह सभी मौजूद रहें।
Also Read: Chirag Paswan: NDA का बड़ा ऐलान, हाजीपुर से चिराग पासवान लड़ेंगे चुनाव