होम / सारण में चुनाव के बाद हिंसा का माहौल, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात

सारण में चुनाव के बाद हिंसा का माहौल, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात

• LAST UPDATED : May 21, 2024

India News (इंडिया न्यूस), Bihar: बिहार के सारण में हिंसा के माहौल के बाद छपरा में पुलिस की बड़ी संख्या तैनात कर दी गई है भिखारी ठाकुर चौक पर पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है इतना ही नहीं सपा और दम भी मौके पर उपस्थित है। रोहिणी आचार्य सोमवार के शाम बूथ संख्या 118 पर आई थी। पांचवें चरण में सारण लोकसभा सीट पर मतदान के बाद काफी ज्यादा हिंसा का माहौल बन गया। मतदान खत्म होने के बाद छपरा में जी भूत पर रोहिणी आचार्य मौजूद थी उसी जगह पर हंगामा होने की खबर आई है।

क्या है पूरा मामला

इस विवाद में दो पक्षों के बीच में गोलीबारी हुई है जिसमें कल तीन लोगों को गोली लगी जिसमें से एक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। पुलिस ने इस हमले के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है और इतना ही नहीं 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई। भिखारी ठाकुर चौक के चुपके चुपके पर पुलिस की तैनाती की गई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से जांच पड़ताल की पूछताछ करने के बाद लोगों ने बताया कि काफी भीड़ थी। दोनों पक्षों के बीच में गोलीबारी के दौरान काफी लोग मारपीट भी करने लगे थे। लोगों से और बातचीत करने पर लोगों का यह कहना है कि रोहिणी आचार्य ने लोगों के साथ सही व्यवहार नहीं किया बूथ पर आकर। पुलिस उन सब की जान में कर रही है जिन्होंने हमले को अंजाम दिया सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी जो भी दंगे फसाद में शामिल थे। पुलिस का न्यू दो लोगों से बातचीत करके इस बात का भी पता लगा कि दरअसल राजद और बीजेपी के पशुओं के बीच वाद विवाद हुआ था जिस कारण यह हिंसा का माहौल बन गया।

Read More:

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox