होम / Bakhtiyarpur Car Accident: भीषण सड़क हादसा! परिवार के चार लोगों की मौत, कई घायल

Bakhtiyarpur Car Accident: भीषण सड़क हादसा! परिवार के चार लोगों की मौत, कई घायल

• LAST UPDATED : July 16, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ), Bakhtiyarpur Car Accident: पटना के बख्तियारपुर में मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। घटना बख्तियारपुर-बिहारशरीफ हाईवे पर हुई, जहां नवादा जिले के हमीदपुर बारा गांव का एक परिवार स्कॉर्पियो में सवार होकर बाढ़ उमानाथ मंदिर में मुंडन कराने जा रहा था।

यह है पूरा मामला

हादसा तब हुआ जब मानसरोवर पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार वाहन ने स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को स्कॉर्पियो से बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें: Mukesh Sahani: VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या, घर के अंदर से ही मिला शव

घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाढ़ अनुमंडल के डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान नवादा जिले के हमीदपुर बारा गांव के निवासियों के रूप में की गई है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हादसे में घायल छह लोगों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस की जांच जारी

यह हादसा सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहन चलाने के खतरों पर एक बार फिर से ध्यान केंद्रित करता है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच का आदेश दिया है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Bihar Weather: अब गर्मी करेगी परेशान, बढ़ेगा गर्मी का पारा जानें मौसम का हाल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox