होम / Bangladesh Crisis : बांग्लादेश के बिगड़ते हालात पर पप्पू यादव ने जताई चिंता, PM Modi से कर दी ये मांग

Bangladesh Crisis : बांग्लादेश के बिगड़ते हालात पर पप्पू यादव ने जताई चिंता, PM Modi से कर दी ये मांग

• LAST UPDATED : August 6, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bangladesh Crisis : पड़ोसी देश बांग्लादेश में हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने इस पर गहरी चिंता जताई है। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बांग्लादेश में तख्तापलट को भारत के लिए नुकसानदेह बताया और भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह सिर्फ राजनीति न करे, बल्कि बड़ा दिल रखते हुए दक्षिण एशिया की संरक्षक की तरह कूटनीतिक और रणनीतिक क्षमता दिखाए, जैसा इंदिरा गांधी ने 1971 में पूरी दुनिया के सामने दिखाया था।

Also Read: Bihar Metro: 2 और फेमस इलाके में चलेगी मेट्रो, जानिए कब से चलेगी ट्रेन

सरकार को दी ये सलाह

पप्पू यादव ने इस संदर्भ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘बांग्लादेश में मौजूदा हालात चिंता का विषय हैं और हमें इंदिरा गांधी जैसे नेताओं की याद आती है, जिन्होंने 1971 में साहसिक कदम उठाए थे। उन्होंने कहा कि जब हमारे पड़ोसी देश में उथल-पुथल होती है, तो यह हमारी नीति में एक समस्या को दर्शाता है। इस समय हमें सावधान रहने और सुधारात्मक कदम उठाने की जरूरत है। चीन की नजर बांग्लादेश पर है और हमें भी सतर्क रहना होगा।’

बांग्लादेश में तख्तापलट और नई सरकार

आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर विद्रोह हुआ है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा देकर भारत में शरण ले ली है। उन्हें गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में रखा गया है। बांग्लादेश की कमान अब वहां की सेना के हाथ में है और इसे तख्तापलट के तौर पर देखा जा रहा है। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जनवरी 2024 में हुए चुनावों के बाद बनी संसद को भंग करने का ऐलान किया है।

Also Read: Pappu Yadav: संसद में पप्पू यादव ने रेल मंत्री से की सबसे अनोखी मांग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox