India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bangladesh Crisis : पड़ोसी देश बांग्लादेश में हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने इस पर गहरी चिंता जताई है। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बांग्लादेश में तख्तापलट को भारत के लिए नुकसानदेह बताया और भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह सिर्फ राजनीति न करे, बल्कि बड़ा दिल रखते हुए दक्षिण एशिया की संरक्षक की तरह कूटनीतिक और रणनीतिक क्षमता दिखाए, जैसा इंदिरा गांधी ने 1971 में पूरी दुनिया के सामने दिखाया था।
Also Read: Bihar Metro: 2 और फेमस इलाके में चलेगी मेट्रो, जानिए कब से चलेगी ट्रेन
पप्पू यादव ने इस संदर्भ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘बांग्लादेश में मौजूदा हालात चिंता का विषय हैं और हमें इंदिरा गांधी जैसे नेताओं की याद आती है, जिन्होंने 1971 में साहसिक कदम उठाए थे। उन्होंने कहा कि जब हमारे पड़ोसी देश में उथल-पुथल होती है, तो यह हमारी नीति में एक समस्या को दर्शाता है। इस समय हमें सावधान रहने और सुधारात्मक कदम उठाने की जरूरत है। चीन की नजर बांग्लादेश पर है और हमें भी सतर्क रहना होगा।’
आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर विद्रोह हुआ है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा देकर भारत में शरण ले ली है। उन्हें गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में रखा गया है। बांग्लादेश की कमान अब वहां की सेना के हाथ में है और इसे तख्तापलट के तौर पर देखा जा रहा है। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जनवरी 2024 में हुए चुनावों के बाद बनी संसद को भंग करने का ऐलान किया है।
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bharat Bandh: भारत बंद के तहत बुधवार को पटना में…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में धान अधिप्राप्ति और चावल (सीएमआर) आपूर्ति…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Child Chewed Snake: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Constable Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा…