होम / Bank Robbery: दिन दहाड़े बैंक में घुसे लुटेरे, पुलिस से हुई मुठभेड़, आरोपी घायल

Bank Robbery: दिन दहाड़े बैंक में घुसे लुटेरे, पुलिस से हुई मुठभेड़, आरोपी घायल

• LAST UPDATED : June 25, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Mujaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक खबर सामने आई है जिसमें कुछ बदमाश बैंक को लूटने की नीयत से बैंक में घुस गए पर बैंक लूटने की कोशिश के दौरान अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मामला इतना गर्म हो गया कि बदमाशों और पुलिस के बीच में जमकर हाथापाई शुरू हो गई। इस घटना में दो कुख्यात बदमाश घायल हो गए। यह घटना शहर के एक प्रमुख बैंक शाखा में हुई, जहां अपराधियों ने हथियारों के साथ धावा बोला और बैंक को लूटने की कोशिश की। घटना के दौरान पूरे बैंक में अफरा तफरी मच गई थी। बदमाशों ने हथियार से बैंक में मौजूद ग्राहकों को भी डराने धमकाने की कोशिश की।

Read More: Sewer Cleaning Incident: सफाई के दौरान शौचालय की टंकी में मजदूर हुए बेहोश, 2 की मौत

जाने पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने बैंक में प्रवेश करते ही कर्मचारियों और ग्राहकों को धमकाना शुरू कर दिया। बदमाश के बैंक में घुसते ही सुरक्षा करनी तुरंत हरकत में आ गई। एक कर्मचारी ने तुरंत छिपकर पुलिस को सूचित कर दिया। कुछ ही देर में मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची और अपराधियों का सामना किया। इतना ही नहीं पुलिस और अपराधियों के बीच हुई गोलीबारी भी हुई। यह घटना इंडियन बैंक के हुई। घायल बदमाशों को पुलिस के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है और साथ ही उनके ऊपर मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है। इस घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से चिंता न करने को कहा है, आगे की प्रक्रिया में पुलिस जुट गई है।

Read More: Wedding Violence: शादी में आई डांसर के साथ छेड़खानी, हंगामे में 4 लोगों का सिर फटा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox