India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Health Update: बिहार में मौसम की दशा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उठाया एक बड़ा कदम, गर्मी की बढ़ती हद के साथ साथ लू ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है। हालात की गंभीरता को समझते हुए सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दी गई है। साथ ही साथ डॉक्टर्स को निर्देश दिया गया है की उन्हें 24 घंटे ऑन कॉल रहना है। बताया जा रहा है की प्रदेश में 2 मई तक अलर्ट जारी की गई है।
गर्मी की दशा को देखते हुए इस बात का साफ़ पता चल रहा है की लोगो को काफी कठिनाईओं का सामना करना पड़ रहा है, उनकी हालातों पर भी गंभीर असर पड़ रहा है। लोगो की ज़िन्दगी इस लू के चपेट में आ कर अस्त व्यस्त हो रही है। सोमवार को इस मुद्दे पर मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की गई है। इस समस्या से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सख्त व्यवस्था प्रदान कराने का निर्देश दिया गया है। राज्य स्वस्थ्य समिति ने सभी सिविल सर्जन व चिकित्सा पदाधिकारिओं को पत्र भेज कर इस मुद्दे पर नियंत्रण पाने को कहा है।
सभी अस्पतालों को ज़रूरी दवाओयों को डेडिकेटेड वार्ड में रखने का आदेश दिया गया है। यहाँ तक की विशेष चिकित्सकों के साथ साथ पारा मेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस व शेष सभी जांच सुविधा को उपलब्ध कराने का भी आर्डर दिया है।
Read more:
राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र में सभी मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों को निर्देश देते हुए कहा है की अगले सातो दिन तक लोगो की जांच में कोई न कोई डॉक्टर उपलब्धी अनिवार्य है। हर मरीज़ की जांच ध्यानपूर्वक हो जिसमे उसकी हृदय गति, श्वास गति, नाड़ी अथवा रक्तचाप की नियतम जाँच हो। जो भी लू से पीड़ित हो उसकी ब्लड काउंटिंग, एलेट्रॉयट्स, इसीजी के अलावा उनके लिवर-किडनी की जांच भी करवाई जाए।
सारे सामान्य डॉक्टर और चिकित्साकर्मियों के साथ साथ विशेष डॉक्टर्स को मरीज़ों के लिए 24 घंटे ऑन कॉल रहना अनिवार्य है। डेडिकेटेड वार्ड को बिलकुल सुरक्षित व साफ़ रखने का आदेश दिया गआ है। सभी डॉक्टरों को अलर्ट रहने को कहा गया है ताकि इमरजेंसी में तुरंत बिना देर के वे मरीज़ों तक पहुँच सके और उनकी जाँच कर सके।
ज़रूरी दवाइयों व उपकरणों का प्रयोग ध्यानपूर्वक और पर्याप्त मात्रा में किया जाए, खास कर छोटे बच्चे, नवजात शिशु, बुज़ुर्ग व गर्भवती महिलाओं के जाँच के वक़्त उनका खास ध्यान रखे। इस वक़्त उन्हें अधिक कठिनाईओं का सामना करना पड़ सकता है।
इस भीषण गर्मी में इस बात का भी ध्यान रखा जाये की अस्पतालों खास कर OPD में कूलर्स या एसी की उपलभ्दी हो। साथ ही साथ इस बात पर भी अमल किया गया है की लू से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाये जिसमे बताया जायेगा की कैसे अपनी सेहत का खास खायाल रखा जाये इस गर्मी के मौसम में, क्या करना सही रहेगा और क्या नहीं, ऐसी जानकारी इस समय लोगो के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
By- Anjali Singh
Read more: