India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के पटना में 4 साल के बच्चे की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। पटना के टीनी टॉट स्कूल में पढ़ रहे 4 साल के आयुष की लाश स्कूल के बगल वाले नाले से कल शाम में 3:00 बजे के लगभग बरामद किया गया। आयुष स्कूल के साथ-साथ ट्यूशन भी पढ़ता था। कल स्कूल के बाद जब देर तक वह घर नहीं लौटा तो घर वालों को चिंता सताने लगी जिसके बाद में आसपास के लोगों की मदद से घरवाले उसे ढूंढने निकल पड़े। लापता की सूचना घर वालों ने पुलिस को भी दी। घर वालों के साथ अन्य लोगों को आयुष की तालाश के दौरान स्कूल के बगल वाले नाले से आयुष की लाश मिली। आयुष अपने स्कूल यूनिफॉर्म में ही पाया गाया। स्कूल के CCTV को पुलिस में जब खंगाला तो शक की सुई प्रिंसिपल वीणा झा और उसके बेटे पर जा कर अटक गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्त में ले लिया है।
दोनो से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की जिसके बाद उन्होंने बताया कि गुरुवार को स्कूल में आयुष को खेलते खेलते हैं चोट लग गई थी जिसके बाद उसे खून निकलने लगा था। बजाए उसकी मदद के प्रिंसिपल और उसके बेटे ने आयुष को स्कूल के बगल वाले नाले में डाल दिया। पर गटर का ढक्कन ठीक से लगाना भूल गए। जिसके कारण लोगों को आयुष की तलाश के दौरान गटर का ढक्कन ठीक से ना लगा देखने पर शक हुआ। ढक्कन हटा के देखने पर बच्चे की लाश वहां मिली। पुलिस कभी भी इस बात की जांच पड़ताल कर रही है कि आयुष के मारे जाने के बाद उसे गटर में डाला गया था या मार कर गटर में डाला गया था। पुलिस के मुताबिक अभी भी दोनो आरोपी पूरा सच नहीं बता रहे है। इसलिए आगे कुछ भी टिप्पणी करने से पुलिस माना कर रही है। आगे जांच पड़ताल जारी रखी जाएगी और पूरा मामला हल होने के बाद ही पुलिस अपनी तरफ से की बयान देगी।
Read More: