India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मेडिकल कॉलेज के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। बिहार के मेडिकल कॉलेज मैं अब हिंदी में MBBS की पढ़ाई करवाई जाएगी। जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस नए फैसले के लिए विभाग ने तीन सदस्य टीम का निर्माण किया है। अपनी मातृभाषा में मेडिकल की पढ़ाई की खबर सुनकर सभी मेडिकल छात्र छात्राएं काफी ज्यादा खुश है। जानकारी के मुताबिक अभी तक मध्य प्रदेश की सरकार की तरफ से कॉलेज में हिंदी में पढ़ाई करवाई जा रही थी पर अब बिहार के मेडिकल कॉलेज में भी हिंदी में पढ़ाई करवाने की खबर से विभाग के सारे लोग के साथ विद्यार्थियों में भी खुशी की झलक देखी गई है। इस कदम के लिए विभाग में तीन सदस्य टीम बनाई है जो की मध्य प्रदेश के भोपाल जाएगी और बिहार के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए हिंदी कोर्स की तैयारी करने के लिए रिपोर्ट सौंपेगी।
Read More: बिहार में इस साल भीषण गर्मी तोड़ रही रिकॉर्ड, तापमान 47.7 डिग्री तक पंहुचा
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को टीमों के अधीन सूचना की गई है। सभी टीमों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि मध्य प्रदेश जाकर वहां की कॉलेज में हिंदी में पढ़ने वाले सभी शिक्षकों से एक बार जुड़ी जानकारी ले और कार्यों का अध्ययन करें। साथ ही साथ हिंदी में किस तरीके से विद्यार्थियों को कोर्स की जानकारी दी जाती है इस पर भी ध्यान दें। विद्यार्थियों से भी पूछा जाए कि उन्हें हिंदी में किस तरह से इतने कठिन विषयों को पढ़ाया जा रहा है, इस बारे में पूरी जानकारी ले कर आए। बिहार के मेडिकल कॉलेज में हिंदी में पढ़ाई शुरू करने को लेकर एक पूरा ड्राफ्ट तैयार किया जाए जिसमें पाठ्यक्रम की हर तरीके से रूपरेखा मौजूद होगी। किस तरीके से चीजों पर अमल करके उन्हें शुरू करनी है इस पर भी टीम को कम करना होगा, इसका अध्ययन भी उन्हें भोपाल में करना होगा।
Read More: 9 साल की बच्ची के साथ की दरिंदगी, आरोपी को हुई 20 साल की उम्रकैद