India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bihar Accident: बिहार के हाजीपुर से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक एक अनियंत्रित बोलेरो ने दो बाइक को टक्कर मार दी है। दुर्घटना में एक शिक्षक ने अपनी जान गंवा दी है। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना मिलने के पर पुलिस हादसे की जगह पर पहुंची। जिसके बाद तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई।
बिहार के हाजीपुर- गाजीपुर एनएच 19 मार्ग पर 24 अप्रैल की सुबह जयप्रभा सेतु पर बोलेरो ने दो बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें एक टीचर की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। जख्मी लोगों को मांझी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें छपरा रेफर कर दिया। हादसे में मरने वाले की पहचान बक्सर निवासी 47 वर्षीय मुहम्मद फहीमुद्दीन के रूप में हुई है।
वहीं जख्मी लोगों में बक्सर निवासी विनायक सिंह और आरा के रहने वाले सचिन कुमार शामिल हैं। सड़क हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जहां पुलिस के द्वारा तीनों को गंभीर हालत में मांझी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचाया। चिकित्सा के क्रम में डॉक्टरों ने मुहम्मद फहीमुद्दीन को मृत घोषित कर दिया।
Also Read: PM Modi: VIP चीफ मुकेश सहनी का PM पर साधा निशाना, बोले हमलोग मछली हम लोग खाते हैं और कांटा..
Also Read: Bihar Special Train: भारतीय रेलवे का बड़ा कदम, इन शहरों के लिए चलेगी समर सपेशल ट्रेन