India News ( इंडिया न्यूज ) Bihar Accident News: बिहार में चल रहे मैट्रिक परीक्षा के बीच कई परीक्षार्थी की सड़क हादसे की खबर सामने आई है। ये दुर्घटना अलग-अलग शहरों में हुई है। सारण में जहां एक छात्र की मौत हो गई। वहीं मधुबनी में बस और स्कॉर्पियो की आमने सामने टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा परीक्षार्थी के जख्मी होने की खबर सामने आई है। सभी लोगों को आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।
बिहार में शुक्रवार को कई सड़क हादसे हुए। जिसमें से एक घटना छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र से आई है। जानाकरी के मुताबिक यहां रहने वाले मोहम्मद वकील के 15 साल के बेटे मोहम्मद परवेज बाइक पर सवार होकर एग्जाम देने जा रहे थे। तब इसी दौरान एक अन्य बाइक से परवेज की बाइक टकरा गई। इस दुर्घटना में परवेज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं।
इसी क्रम में मधुबनी से भी भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस दुर्घटना में आधे दर्जन से ज्यादा मैट्रिक परीक्षार्थी जख्मी हो गयीं हैं। ये घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र की बतई जा रही है। जहां हाइवे पर स्कॉर्पियो और बस में टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार इस गाड़ी में आधा दर्जन से ज्यादा छात्राएं सवार थी। हादसे में चालक समेत सभी छात्राएं जख्मी हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया।
Also Read: Bihar Politics: CM नीतीश को लेकर लालू का बड़ा बयान, बोला दरवाजा खुला रहता है आएंगे तो…
Also Read: Bihar News: हल्द्वानी में बिहार के व्यक्ति की हत्या में बड़ा ट्विस्ट, पुलिस ने बताई वजह