होम / Bihar Assembly Election: विशेष दर्जा दिलाने की मांग को लेकर चिराग पासवान ने कही बड़ी बात, बोले नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा….

Bihar Assembly Election: विशेष दर्जा दिलाने की मांग को लेकर चिराग पासवान ने कही बड़ी बात, बोले नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा….

• LAST UPDATED : June 30, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज) Bihar Assembly Election: आगामी विधानसभा चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी। यह बात रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्षी दलों की ओर से यह दुष्प्रचार किया जा रहा था कि इस बार एनडीए का खाता भी नहीं खुलेगा, लेकिन चुनाव नतीजों से पता चला कि जनता एनडीए के साथ है। चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए की ओर से कुछ लापरवाही हुई, जिसके कारण विपक्षी दल को कुछ सीटें मिलीं।

नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात

चिराग पासवान ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। बिहार में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी। अश्विनी चौबे ने कुछ दिन पहले भाजपा के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी, इस पर चिराग पासवान ने कहा कि यह उनकी निजी राय है। अधिकृत बयान पार्टी अध्यक्ष का है। उन्होंने कहा कि वह अश्विनी चौबे का सम्मान करते हैं।

विशेष दर्जा दिलाने की मांग पर चिराग ने क्या कहा

जदयू की ओर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि सभी राजनीतिक दल चाहते हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले। अगर कोई राजनीतिक दल इस तरीके की मांग करता है तो यह दबाव की राजनीति नहीं है। उन्होंने कहा कि यह मामला नीति आयोग के अधीन आता है। कुछ तकनीकी दिक्कतें होंगी, तभी तो बिहार को अब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया है। लेकिन फिर भी हम बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगते हैं।

Also Read: Vande Bharat: पटना-रांची वंदे भारत को हुआ पूरा एक साल, जानिये अब तक का सफर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox