India News(इंडिया न्यूज़), Bihar Breaking: ईडी ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू कारोबारी सुभाष यादव के ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी ने यह कार्रवाई अवैध रेत व्यापार और मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की है। ईडी की कार्रवाई में सुभाष यादव के ठिकाने से 2 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में निवेश संबंधी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने लालू यादव के करीबी सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने देर रात सुभाष यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने सुभाष यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
2 करोड़ रुपये कैश बरामद
ईडी ने सुभाष के ठिकाने से 2 करोड़ रुपये कैश बरामद किया था। इसके अलावा निवेश और जमीन से जुड़े दस्तावेज और कागजात भी बरामद किये गये। आपको बता दें कि लालू यादव के करीबी रहे राजद नेता सुभाष यादव को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को पूरे दिन ईडी ने सुभाष यादव के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की।
https://www.facebook.com/indianewsoffc/videos/786905546118344/
लालू यादव के करीबी है सुभाष यादव
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी राजद नेता सुभाष यादव के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने रेत कारोबारियों के कई ठिकानों पर कार्रवाई की थी। ईडी की यह कार्रवाई रेत माफिया से जुड़े मामले में हुई। इससे पहले भी आयकर विभाग की टीम ने सुभाष यादव के ठिकानों पर छापेमारी की थी। साल 2018 में आयकर विभाग की टीम ने पटना, दिल्ली और धनबाद में छापेमारी की थी। आपको बता दें कि सुभाष यादव ने लोकसभा चुनाव 2019 में झारखंड के चतरा से राजद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:-
Bihar MLC Election: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ विधायक ने खोला मोर्चा, जानें क्या है वजह
Luwak Coffee: बिल्ली के मल से बनी कॉफी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश