India News (इंडिया न्यूज़) Bihar Bridge Collapse: बिहार में पुल टूटने का सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ऐसी घटनाओं से गाँव के लोगों की ज़िन्दगी दिन प्रति दिन बत्तर होती जा रही है, यहाँ तक की लोग बा पुल [पार करने से घबराने लगे है। 11 दिनों में 5 पुल फिरने की खबर के बाद अब एक और मामला सामने आया है जिसमे सीवान में पुल टूटने की खबर आई है। जानकारी के मुताबिक सीवान के महाराजगंज में स्थित एक ही दिन में देखते ही देखते तीन पुल ढह गए।जिससे कई गावों के बीच का संपर्क टूट गया है, लोगों को जिस मार्ग सुविधा मिलती थी वही अब नहीं रहा। ग्रामीणों में काफी तनाव का माहौल बना हुआ है और साथ ही वे सभी सरकार से जल्द से जल्द उचित मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
Read More: Shocking Incident: हुआ चमत्कार! अंतिमसंस्कार के 9 दिन बाद बेटा लौटा घर
आपको बता दे की गंडकी नदी पर बना 2 पुल और धमही नदी पर बना एक पुल के टूटने की खबर आई है। निरक्षण के लिए टीम मौके पर पहुंचेगी पर इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है की पुल के निचले हिस्से में ज्यादा मिट्टी के कटाव होने से यह हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने मदद के साथ अपना क्रोध भी जताया है की अगर सरकार समय अनुसार परिक्षण कर लिया करते तो आज ये नौबत नहीं आती। इस हादसे में किसी की जान को कोई हानि नहीं पहुंची। सूत्रों के अनुसार सरकार जल्द ही बचाव और राहत कार्य शुरू करवाने की प्रक्रिया में जुट गई है।
Read More: CBI Raid: संजीव मुखिया और रॉकी के कई ठिकानों पर CBI की रेड