India News Bihar ( इंडिया न्यूज ), Bihar Bridge Collapse: पिछले एक हफ्ते में बिहार (Bihar Bridge Collapse) के तीन अलग-अलग जिलों में पुल ढहने की घटनाएं सामने आई हैं। जिसके बाद से राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। वहीं, विपक्षी (Bihar Bridge Collapse) नेताओं ने सवाल उठाने और सरकार की आलोचना शुरू कर दी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे कटाक्ष किए हैं। पिछले एक सप्ताह में तीन जिलों- अररिया, सीवान और मोतिहारी में पुल ढहने की घटनाओं ने राज्य सरकार की निष्क्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को ‘X’ पर ट्विटर कर लिखा उन्होंने लिखा, “पुल गिर गए, भ्रष्टाचार पनप गया। 18 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके दो उपमुख्यमंत्री यह सब नहीं जानते। जानकर भी वे क्या करेंगे?” तेजस्वी ने आगे लिखा, “ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? डबल इंजन वाले लोग कहेंगे कि पुल आत्महत्या कर रहे हैं या चूहे पुलों को कुतर रहे हैं।”
ये भी पढे़ंः- Patna News: बदमाशों ने की प्रॉपर्टी डीलर की दिन दहाड़े हत्या, मेयर के बेटे पर लगा आरोप
बता दें कि 18 जून को अररिया में पुल ढह गया, फिर 22 जून को सीवान में सालों पुराना पुल ढह गया और 23 जून की सुबह मोतिहारी में एक और पुल ढह गया। तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री जी कहेंगे, “भाइयों-बहनों, चुपचाप पुल को टूटते हुए देखो, नहीं तो तथाकथित जंगलराज आ जाएगा। पुल का टूटना बहुत बड़ी गलती है। ये मोदी की गारंटी से भी बड़ी गारंटी वाले पुल थे, लेकिन भगवान की इच्छा के आगे कंक्रीट का पुल क्या कर सकता है? मित्रों, बोलो- जय श्री राम!”
ता तेजस्वी यादव बताया, “मुख्यमंत्री कहेंगे, “पहले पुल गिरते थे। अब हम साथ आ गए हैं तो पुल गिर रहे हैं। जान लीजिए, पुल एक-एक करके गिर रहे हैं। गिर रहे हैं तो गिर रहे हैं। उन लोगों ने क्या किया है? नदी और पानी के साथ ये सब शरारतें करते रहते हैं। हम सबकी जांच करवाएंगे।”
ये भी पढे़ंः- Prashant Kishor on CM Nitish: प्रशांत किशोर ने CM नीतीश पर साधा निशाना, मंत्रालय को लेकर कह दी बड़ी बात