होम / Bihar Bridge Collapsed: लगतार पुल गिरने पर लालू और तेजस्वी ने क्या कहा

Bihar Bridge Collapsed: लगतार पुल गिरने पर लालू और तेजस्वी ने क्या कहा

• LAST UPDATED : July 4, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Bridge Collapsed: बिहार में इन दिनों कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश हो रही है, जिससे कई जिलों में पुल गिरने या उनके पाया के ढहने की खबरें आ रही हैं। इस पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 4 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला।

लालू ने एक्स पर पोस्ट कर कहा

लालू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार इन घटनाओं का दोष भी मुगलों, अंग्रेजों और विपक्षियों पर ही डालेंगे। उन्होंने बताया कि एक ही दिन में पांच पुल ढह गए और पिछले 15 दिनों में 12 पुल गिर चुके हैं। छोटे पुलों का कोई हिसाब नहीं है।

ये भी पढ़ें: Supreme Court: लगातार ढह रहे पुलों ने बढ़ाई चिंता, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

तेजस्वी यादव ने भी इस मुद्दे पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 4 जुलाई को बिहार में एक और पुल गिरा, जबकि 3 जुलाई को पांच पुल ढह गए थे। 18 जून से अब तक 12 पुल ध्वस्त हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन घटनाओं पर खामोश हैं और सोच रहे हैं कि इस भ्रष्टाचार को कैसे छिपाया जाए।

तेजस्वी ने भी साधा निशाना

तेजस्वी ने आगे कहा कि जो लोग हमेशा भ्रष्टाचार, नैतिकता, सुशासन, जंगलराज और गुड गवर्नेंस पर बात करते हैं, वे अब इन घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं। कथित उच्च समझ के उच्च कार्यकर्ता, उत्कृष्ट पत्रकार और पक्षकार, उत्तम विचार के श्रेष्ठ लोग अब इन सुशासनी कुकृत्यों पर चुप्पी ओढ़े हुए हैं और सदाचारी बने बैठे हैं।

इस स्थिति ने बिहार में विकास और शासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलों के गिरने से जनता में गहरा असंतोष और आक्रोश है, और राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार की भी जवाबदेही पर सवाल उठ रहे हैं। जनता उम्मीद कर रही है कि इस गंभीर समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकाला जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और राज्य में सुशासन की स्थापना हो सके।

ये भी पढ़ें: Bihar Weather: स्कूल में घुसा बारिश व नाले का पानी, सड़क पर हाजिरी बना रहे शिक्षक

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox