India News ( इंडिया न्यूज ) Bihar Budget 2024: बिहार के डिप्टी सीएम ने मंगलवार 13 फरवरी को 2024-25 का बजट पेश किया। इस दौरान कुल 2 लाख 78 हजार 425 करोड़ रूपए का बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने इस मौके पर कहा कि राज्य में तेजी से गरीबी दर में 18.13 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरे देश के गरीबी दर में सिर्फ 9.89 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। बता दें कि इस बजट में रोजगार-नौकरी समेत कई अन्य सेक्टर पर फोक्स किया गया है।
सम्राट चौधरी ने इस दौरान कहा कि सात निश्चय-2 को लिए कुल 5 हजार 40 करोड़ रूपये की राशि दी जाएगी। वहीं छात्रों के हित में भी सोचते हुए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 700 करोड़ की राशि दी जाएगी। अध्यात्मिक एवं उच्च विद्यालयों में भी ड्रॉप आउट पर गिरावट दर्ज की गई है। जिसमें 2015-2016 से 2022-23 के बीच माध्यमिक स्तर पर 40 फीसद, उच्च शिक्षा पर 39.4 फीसद और प्राथमिक शिक्षा पर 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। इस दौरान सकल उत्पाद डेढ़ गुना बढ़ा है।
बजट में बताया गया कि संचार और परिवहन का बजट 46,729 करोड़ है। वहीं देश में पहली बार बिहार में जातीय गणना हुई है। बताया गया कि राज्य में 94 लाख परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं, जिसमें ज्यादातर लोगों को दो लाख रुपये अनुदान देने का फैसला लिया गया है। वहीं पर्यटन पर निवेश पर सब्सिडी देने का फैसला लिया गया है। जिसमें 10 करोड़ रुपये तक के निवेश पर 30 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है।
Also Read: Bihar News: कोर्ट के आदेश पर कुर्की-जब्ती करने पहुंची थी पुलिस, लालू के साले ने किया सरेंडर