होम / Bihar Crime: पुलिस बन कर महिला से ठगे 50 हजार रूपए, तीन आरोपी गिरफ्तार

Bihar Crime: पुलिस बन कर महिला से ठगे 50 हजार रूपए, तीन आरोपी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : April 3, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने एक मामले में कार्रवाई करते हुए तीन साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए अपराधियों पर एक महिला से उसके बेटे के दुष्कर्म के मामले में 50 हजार रूपए ठगने का आरोप था। जिसकी शिकायत महिला ने स्थानीय थाने में की थी। ठगो के पास से मोबाइल, लैपटॉप और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।

व्हाट्सएप कॉल के जरिए की ठगी

महिला से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें रविवार को नए नंबर से व्हट्सएप कॉल आया। इस दौरान आरोपी ने कहा कि अगर अपने बेटे को रेप केस से बचाना चाहते हैं तो 50 हजार रूपए भेज दो। जिसके बाद महिला ठगी की शिकार हो गई। फिर बाद में मामले का सही अंदाजा होने पर ममता कुमारी साइबर थाने में पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस बन कर लोगों से करते थे ठगी

मामले का संज्ञान लेते हुए डीएसपी सीमा देवी जांच में जुट गई। टीम ने गहराई से काम करते हुए मामले की तकनीकी बिंदु को देखा। जिसके बाद तीन अरपराधियों की पहचान की गई। फिर पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन साइबर ठगो को धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक ये तीनों पुलिस बन कर लोगो से ठगी किया करते थे। जिनके पास से लैपटॉप समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। ये ममाला बिहार के मुजफ्फरपुर का बताया जा रहा है।

Also Read: Bihar Crime: प्रधानाध्यापक ने कर्मचारियों समेत चार शिक्षकों पर किया हमला, जानें कहां का है मामला

Also Read: Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम का रुख! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox