India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के नवादा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें एक 7 साल के बच्चे की बाइक के नीचे आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। पिता और बेटा घर जाने के लिए अपनी गाड़ी से उतरे इतने में तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने बेटे को रौंद दिया। घटना के तुरंत बाद मैके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने बिना एक पल भी गवाए बच्चे को लेकर अस्पताल की तरफ भागे पर दुर्भाग्य से बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद चश्मदीद गवाहों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई और लोगों से भी पूछताछ किया। बच्चों का नाम काशी मांझी बताया गया है। बच्चा अपने माता पिता के साथ ईंट की भट्टी में काम किया करता था.
Read More: Samastipur: पुल के बीच बंद हुई ट्रेन, ड्राइवर की सूझबूझ ने निकाला हल
यह घटना अकबरपुर थाली रोड का बताया जा रहा है। थाली के थाना अध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने भी जानकारी देते हुए बताया है की पिता और बेटे गाड़ी से अपने घर की तरफ के लिए जा रहे थे जिस दौरान गाड़ी से उतरते ही अकबरपुर से ताली की तरफ आ रहे तेज रफ्तार में एक बाइक ने बच्चों को पूरी तरीके से रौंद दिया। बाइक चालक गिरफ्तार में बाइक चला रहा था और दूसरा युवक उसकी रील बना रहा था। इसी क्रम में बाइक का संतुलन बिगड़ा और भाई बच्चे पर चढ़ गई। बच्चे केशव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ बाइक और आरोपियों को भी पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है।
Read More: Bihar Crime: नाबालिग को नशे की सुई देकर दुष्कर्म का वीडियो किया वायरल, 20 साल की हुई सजा