India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Crime: बिहार के सहरसा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कारोबारी को 250 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। छानबीन के बाद एक चौंका देने वाली बात सामने आई की इस मामले में कारोबारी के साथ उसका भाई, जो कि आर्मी का जवान है, भी शामिल पाया गया है। वह अपने कारोबारी भाई को कारतूस सप्लाई किया करता था। इस घटना का खुलासा रविवार को हुआ जब गुप्त सूत्रों से पुलिस को यह सूचना मिली। खबर के मिलते ही जिला के एसपी ने तुरंत निर्देश देकर एक टीम का गठन किया। छापेमारी के दौरान व्यापारी के पास भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।
Read More: Bihar Education: शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, 37 स्कूलों के हेडमास्टरों पर होगा निरक्षण
इस खुलासे से पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। SDPO मुकेश कुमार ने खुद इस मामले की जाँच की है। आरोपी कारोबारी का नाम कैलाश महतो बताया गया है। जिसने पूछताछ के दौरान बताया की इस काम में उसका भाई जो आर्मी में जवान है जो कारतूस की सप्लाई किया करता था। पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आगे दोनों भाई किस प्लान की तैयार में लगे थे और इन कारतूसों का इस्तेमाल कहां और कैसे किया जाने वाला था।
Read More: Bihar Politics: नीतीश कुमार की बढ़ी मुश्किलें, JDU के एक बड़े नेता है वजह