India News ( इंडिया न्यूज ) Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 29 फरवरी की देर शाम एक डॉक्टर को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ये घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मृतक की पहचान सुनील कुमार के रूप में की कई है। हत्या को लेकर बताया जा रहा है कि चिकित्सक बाइक से घर लौट रहे थे। तब इसी दौरान रास्ते में हत्यारों ने इस घटना को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। डॉक्टर को लेकर बताया जा रहा है कि धर्मपुर चौक के पास उनका क्लिनिक है। वह हमेशा शाम के समय अपनी बाइक से डेरा लौटा करते थे। इसी क्रम में 29 फरवरी को बदमाशों ने उनके सीने को गोली से छलनी कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और अहियापुर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के धानाध्यक्ष रोहन कुमार मौके पर पहुंचे। जहां आक्रोशित लोगों को समझाया गया। मृतक के शव रो पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है। वहां घटनास्थल के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगल रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Also Read: PM Modi Bihar Visit: बिहार को 3 ट्रेनों की सौगात, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी