India News Bihar( इंडिया न्यूज ) Bihar crime news: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक शख्स ने अपने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी है। ये पूरा मामला पहाड़पुर के बावरिया गांव का बताया जा रहा है। जिसमें महिला समेत चार बच्चे शामिल हैं। सभी की गड़ासी से काटकर हत्या कर दी गई है। हत्यारा पति घर से फरार है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। यह एक ब्रेकिंग न्यूज है, कृप्या अप्डेट के लिए बने रहें।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इस हत्या ने इलाके में सनसनी मचा कर रख दिया है। जिस तरह से महिला और उसके बच्चे की हत्या की हई है, उसे लेकर ग्रामीणें में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। घर से महिला का पति फरार बताया जा रहा है। शक है कि इसी ने हत्या की इस साजिश को अंजाम दिया और मैके से भाग गया।
हत्या को लेकर बताया जा रहा है कि ये हत्या पारिवारिक कलह की वजह से हो सकती है। पुलिस को भी शक है कि हत्या महिला के पति ने ही किया है। फिलहाल पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है। कई थाने की पुलिस समेत डीएसपी रंजन गांव पहुंच चुके हैं। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस के द्वारा सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है।
Also Read: Bihar weather today: बिहार में आज फिर हो सकती है बारिश, इन 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी