होम / Bihar CTET Exam: CTET के कई फर्जी कैंडिडेट अरेस्ट, 50 हजार में हुई डील जानें मामला

Bihar CTET Exam: CTET के कई फर्जी कैंडिडेट अरेस्ट, 50 हजार में हुई डील जानें मामला

• LAST UPDATED : July 8, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar CTET Exam: बिहार के दरभंगा में रविवार को आयोजित CTET परीक्षा में 9 फर्जी परीक्षार्थियों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार किए गए परीक्षार्थियों में सात पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। ये सभी दूसरे परीक्षार्थियों की जगह पर परीक्षा देने पहुंचे थे। दरभंगा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों जैसे दरभंगा पब्लिक स्कूल, नोट्रेडम इंटरनेशनल स्कूल, और एमएल एकेडमी से इन फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है।

यह है पूरा मामला

गिरफ्तारी के बाद दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इन फर्जी परीक्षार्थियों की डील 50-50 हजार रुपए में हुई थी। इन्हें बायोमेट्रिक जांच के दौरान पहचान में मिलान नहीं होने पर गिरफ्तार किया गया। इस मामले की जांच जारी है और सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार, यह एक प्रीप्लांनिंग था जिसमें फर्जी परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए भेजा गया था।

ये भी पढ़ें: Tejpratap Yadav: शिव अराधना का अलग अंदाज, वायरल हुआ तेजप्रताप का Video

इसके अलावा, 27 जून को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले में पटना से मनीष प्रकाश और आशुतोष नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। मनीष प्रकाश छात्रों को अपनी गाड़ी में लाने और ले जाने का काम करता था, जबकि आशुतोष के घर में अभ्यर्थियों को ठहराया जाता था। यह सीबीआई द्वारा पेपर लीक मामले में की गई पहली गिरफ्तारी थी।

इस मामले में 6 FIR दर्ज

CBI ने मनीष प्रकाश को पूछताछ के लिए तलब किया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मनीष की गिरफ्तारी की सूचना उसकी पत्नी को फोन के जरिए दी गई थी। सीबीआई अब तक इस मामले में 6 एफआईआर दर्ज कर चुकी है और जांच जारी है। इस प्रकार, दरभंगा और पटना दोनों स्थानों पर शिक्षा से संबंधित धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Tejpratap Yadav: शिव अराधना का अलग अंदाज, वायरल हुआ तेजप्रताप का Video

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox