India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला सामने आया है जिसमें 10 जून से बिहार के सभी स्कूल के खुलने का एक नया समय दिया जाएगा। बिहार में भर्ती गर्मी और लोगों को देखते हुए शिक्षा विभाग में यह कदम उठाया है। स्कूल है 6:00 बजे के बजे है 6:30 कॉलेज जाएंगे और बच्चों की छुट्टी 11:30 तक हो जाया करेगी। गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद 10 जून से बच्चों के लिए नए समय पर स्कूल खोलने हैं आदेश जारी किया गया है। एसीएस के दिए गए निर्देष पर शिक्षा विभाग में बिहार के सभी स्कूलों को यह नोटिस जारी किया है। इस नए समय को 30 जून तक लागू रखा जाएगा।
बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग में बिहार के सभी स्कूलों को 10 से लेकर 30 जून तक 6:30 से लेकर साथ खुले रखने का ऑर्डर दिया है। जानकारी के मुताबिक 29 में को सबसे ज्यादा गर्मी और हीटवेव देखा गया था जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूल और कोचिंग क्लास को 8 जून तक के लिए बंद कर दिया था। इस कदम को लेने के पीछे एक मात्र लक्ष्य यह है कि बच्चों और स्टाफ की सेहत में रखना अति आवश्यक हैं। बीते एक महीने में कई मामले ऐसे सामने आए हैं जिसमें शिक्षक और विद्यार्थियों की तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई थी। इन सभी मुद्दों पर गौर करते हुए शिक्षा विभाग ने यह नया नियम जारी किया है।
Read More: लखमनिया स्टेशन पर हुआ बड़ा हादसा, ट्रैक्टर की रेलगाड़ी से हुई जबरदस्त टक्कर