होम / Bihar Bijli Bill: बिजली विभाग का अजब कारनामा, भेजा 37 लाख का बिल

Bihar Bijli Bill: बिजली विभाग का अजब कारनामा, भेजा 37 लाख का बिल

• LAST UPDATED : April 3, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ) Bihar Bijli Bill: बिहार के भागलपुर में बिजली विभाग का एक और कारनामा सामने आया है। विभाग ने एक किसान को 37 लाख रुपये का बिजली बिल भेज दिया है। उपभोक्ता का कहना है कि मेरे घर में एक किलोवाट का घरेलू कनेक्शन है। इसके बावजूद बिजली विभाग की ओर से इतना भारी भरकम बिल भेजा गया है। साथ ही बिजली भी काट दी गयी है।

कहां का है मामला

भागलपुर के शाहपुर प्रखंड के गोबरांय गांव के किसान गणेश मंडल उस वक्त सदमे में हैं। जब उन्हें मार्च महीने का बिजली बिल 37 लाख 48 हजार 923 रुपये का मिला है। इस संबंध में किसान गणेश मंडल ने बताया कि मेरे घर में एक किलोवाट का घरेलू कनेक्शन है। इसके बावजूद बिजली विभाग की ओर से इतना भारी भरकम बिल भेजा गया है। साथ ही मेरी बिजली भी काट दी गयी है। बिल सही कराने के लिए चार दिन से बिजली विभाग कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

बिल देखकर निराशा हुई: उपभोक्ता गणेश मंडल

उपभोक्ता गणेश मंडल ने कहा कि इतना बिल देखकर उन्हें निराशा हुई। इस समस्या के बारे में जब बिजली विभाग के सहायक अभियंता रंजीत कुमार से पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण ऐसा बिल भेजा गया है। वहीं ग्रामीण सुदर्शन भास्कर ने बताया कि बिजली विभाग की तरफ से पहले भी ऐसा बिल भेजा गया था। बिजली विभाग द्वारा ग्रामीणों को बेवजह परेशान किया जाता है।

Also Read: Sushil Kumar Modi News: सुशील कुमार मोदी को हुआ कैंसर, एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox