India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Floor Test LIVE: बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम है. नीतीश को विधानसभा में बहुमत साबित करना है, उससे पहलेसियासी उठापटक देखने को मिली है. एक ओर बीजेपी-जेडीयू की ओर से पर्याप्त संख्या का दावा किया गया, वहीं आरजेडी की ओर से कहा गया कि बिहार में ऑपरेशन लोटस पर ऑपरेशन लालटेन भारी पड़ रहा है.
BJP-JDU की सरकार बरकरार रहेगी
नीतिश कुमार के पक्ष में 129 वोट
बहुमत परीक्षण में नीतिश कुमार पास
बिहार विधानसभा में विश्वासमत पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू, इस बीच विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया।
नीतीश कुमार ने कहा कि हमने सभी दलों को एकजुट करने की कीशिश की, कुछ हुआ? कांग्रेस डर रही थी, हमने कहा कि बाकी पार्टियों को एकजुट करिए, इनके पिताजी (लालू यादव) भी उनके साथ थे, हम पुरानी जगह पर आ गए हैं, सब दिन के लिए आ गए हैं, हम किसी को नुकसान नहीं करेंगे, सभी के हित में काम करेंगे।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमसे पहले इनके माता-पिता को 15 साल तक काम करने का मिला, इन्होंने क्या किया, हमने हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा बंद कराया, शाम में लोग निकलने से डरते थे।
सीेएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से हमें काम करने का मौका मिला, 18वां साल है, बीच में कुछ महीना दिया था, आपको हो क्या गया है? आप सुनना नहीं चाहते हैं, हमने सभी का सुना है।
BJP विधायक रश्मि वर्मा और भागीरथी देवी सदन पहुंची
बिहार विधानसभा में कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान बोले आप जीत तो गए हैं, लेकिन आपकी नजरें शर्म से झुकी हुई है।
जेडीयू नेता केसी त्यागी बोले कि बिहार में लोकतंत्र की जीत हुई है, इसका असर 2024 में पड़ेगा।
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से कहा कि, रामायण में भगवान राम ने कैकेयी के कहने पर वनवास काटा था। आप भी कैकेयी को पहचानने की कोशिश करें।
तेजस्वी यादव ने सदन में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, एक ही टर्म में तीन पदों पर काबिज हो गए।
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार साधा निशाना, तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि, हम तो आपका समर्थन करने आए थे।
कार्यवाही के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि, सीएम नीतीश कुमार हमारे लिए हमेशा से आदरणीय रहे है।
सीएम नीतीश कुमार ने सरकार का विश्वास मत हासिल करने के लिए प्रस्ताव रखा।
स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हुआ पास, हटाने के पक्ष में 125 वोट पड़े वहीं विपक्ष में 112 पोट पड़े।
आरजेडी विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी स्पीकर को हटाने के पक्ष में आगे आए।
सम्राट चौधरी की मौजूदगी पर विधानसभा में तेजस्वी यादव को हो रही दिक्कत।
स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है। ध्वनि मत से प्रस्ताव पास होने का विपक्ष विरोध कर रहे है।
विधानसभा अध्यक्ष को हटाए जाने का संकल्प प्रस्ताव पेश किया गया। सदन में स्पीकर को हटाए जाने का अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से पास हुआ।
जेडीयू विधायक डॉ संजीव पहुंचे विधानसभा , उन्होंने कहा- पुलिस ने किया था डिटेन
RJD के 3 विधायक जेडीयू खेमे में बैठे जिसका तेजस्वी यादव ने विरोध किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि, अपनी सीट पर विधायकों को बैठाना चाहिए।
बिहार विधानसभा में कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि आपसी भाईचारे की जीत होगी।
माले विधायक ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में हैं। उन्होंने अमर्यादित बयान दिया जिसके बाद बीजेपी विधायकों का हंगामा शुरू हो गया।
सदन में माले विधायक महबूब आलम ने दिया विवादित बयान
सत्ता पक्ष की ओर बैठे आरजेडी विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी व प्रहलाद यादव
नंद किशोर यादव ने स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव पेश किया था ।
सदन में स्पीकर को हटाए जाने का प्रस्ताव हुआ पास
विधानसभा में थोड़ी देर में स्पीकर को हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी. लेकिन बीजेपी के तीन विधायक अबतक सदन में नहीं पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक, भागीरथी, रश्मि वर्मा और मिश्रीलाल यादव विधानसभा से एबसेंट हैं।
12:39 PM 2024
विधानसभा में विधायकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक विधानसभा पहुंच रहे है। थोड़ी देर में सदन के अंदर विधानसभा अध्यक्ष को डटाने के लिए संकल्प प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
12:27 PM 2024
RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आरोप लगाए हुआ कहा कि, हमारे दो विधायकों चेतन आनंद और नीलम देवी को धमकाया गया है।
12:24 PM 2024
आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंच कर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की।
12:20 PM 2024
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि मैं सभी माननीयों को धन्यवाद देता हूं। आप सभी ने शांति और धैर्य के साथ मेरी बात सुनी। अपने अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने नीतीश कुमार की सरकार की तारिफ की।
12:17 PM 2024
राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि, कब्रिस्तान पर घेराबंदी की योजना बनाई जा रही है और मंदिरों में भी बाउंड्री का निर्माण कराया जा रहा है।
12:13 PM 2024
राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर ने विधानसभा को संबोधित कर कहा कि,सरकार का युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का विशेष जोर रहा है और 2005 से लेकर 2020 तक पांच लाख से अधिक युवाओं को नौकरी भी दी गई। आगे कहा कि, 1 लाख 27 हजार पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है।
12:07 PM 2024
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने राज्य विधानसभा को किया संबोधित
#WATCH | Bihar Governor Rajendra Arlekar addresses the State Assembly
Floor Test of CM Nitish Kumar's government to prove their majority will be held today. pic.twitter.com/uE1jWBIdmr
— ANI (@ANI) February 12, 2024
12:03 PM 2024
बिहार विधानसभा पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
#WATCH | Former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav arrives at the Bihar Assembly in Patna. pic.twitter.com/cdy6ICRNUQ
— ANI (@ANI) February 12, 2024
11:20 AM 2024
बिहार विधानसभा अध्यक्ष का संबोधन
#WATCH | Bihar Assembly Speaker and RJD leader Awadh Bihari Choudhary addresses the State Assembly
Floor Test of CM Nitish Kumar's government to prove their majority will be held today. pic.twitter.com/K8QJzZtjbY
— ANI (@ANI) February 12, 2024
11:10 AM 2024
जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी का कहना है कि,सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं
#WATCH | Patna: Bihar Minister and JDU leader Vijay Kumar Chaudhary says, "Today only two things will happen. The Speaker should step down on his own, otherwise, he will be removed and secondly, the government will win the majority test… All our MLAs are in touch with us." pic.twitter.com/OZsTBhgmOb
— ANI (@ANI) February 12, 2024
11:01 AM 2024
बिहार विधानसभा में पहुंच रहे विधायक
#WATCH | Patna: Bihar MLAs arrive at the State Assembly in Patna, ahead of the Floor test of the NDA government led by CM Nitish Kumar. pic.twitter.com/zi1dz3Tb1D
— ANI (@ANI) February 12, 2024
10:58 AM 2024
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचीं बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी
#WATCH | Bihar former CM Rabri Devi arrives at the residence of former Deputy CM Tejashwi Yadav, in Patna. pic.twitter.com/OpdurKbHlA
— ANI (@ANI) February 12, 2024
10:52 AM 2024
बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और तेज प्रताप भी विधानसभा पहुंच गए हैं। जद (यू) विधायक गोपाल मंडल का कहना हैं कि पार्टी उन तीन विधायकों के संपर्क में है, उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें कोई राजनीतिक खेल शामिल नहीं है।