होम / Bihar Grand Alliance Seat Sharing: बिहार में महागठबंधन की सीटों का हुआ ऐलान, देखें लिस्ट

Bihar Grand Alliance Seat Sharing: बिहार में महागठबंधन की सीटों का हुआ ऐलान, देखें लिस्ट

• LAST UPDATED : March 29, 2024

India News Bihar( इंडिया न्यूज ) Bihar Grand Alliance Seat Sharing: तीन दिनें तक की गई बैठक के बाद आखिरकार महागठबंधन की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीटों का ऐलान कर दिया गया है। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल 26 सीटों पर इलेक्शन लड़ने जा रही है। जबकि कांग्रेस को 9 और वामदल को पांच सीटें दी गई हैं। वहीं पूर्णिया से प्पपू यादव को झटका लगा है। पार्टी की तरफ से सीटों की पूरी लिस्ट आ गई है। बता दें कि सीटों की घोषणा के समय राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेषश सिंह, सीपीआई नेता रामनरेश पाण्डेय, अब्दुल बारी सिद्दीकी और मनोज झा सहित कई नेता मौजूद रहे।

जानें कौन पार्टी कहां से लड़ेगी चुनाव

भाकपे माले नालंदा, आरा, और काराकाट की सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं सीपीएम खगड़िया और सीपीआई को बेगूसराय की सीट दी गई है। दूसरी तरफ कांग्रेस को समस्तीपुर, भागलपुर, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, कटिहार, सासाराम, पटना साहिब, महाराजगंज और पश्चिम चंपारण की सीटें मिली है।

राजद के खाते में 26 सीट

बिहार में सबसे ज्यादा राजद 26 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। आरजेडी सीवान, उजियारपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, औरंगाबाद, दरभंगा, झंझारपुर, मधुबनी, हाजीपुर, सारण, अररिया, पूर्णिया, नवादा, गया, वाल्मीकिनगर, जहानाबाद, जमुई, मुंगेर, बांका, सीतामढ़ी, सुपौल, पाटलिपुत्र, गोपालगंज, अररिया और शिवहर सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

Also Read: Lok Sabha Election Bihar: पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा चुनाव जीतकर राहुल गांधी को बनाएंगे…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox