India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार में गर्मी सिर चढ़ कर बोल रही है। बढ़ते तापमान को देखते हुए अब स्वास्थय मंत्री मंगल पांडेय ने भी एक्शन लेना ज़रूरी समझा। इस बढ़ते गर्मी से अभी तक कई लोगों की जाने चली गई। स्वास्थय मंत्री ने सभी अस्पतालों को यह निर्देश देते हुए कहा की सभी सरकारी अस्पतालों में मरीज़ों को सरकार के द्वारा लागू कराए गए नियमों के तहत मुफ्त दवाइयां मिलती रहे। बुजृगों और बच्चों पर खास ध्यान दिय जाए। गर्मी से झूझने वाले किसी भी आए मरीज़ के इलाज में ज़रा सी भी देरी नहीं होनी चाहिए। सभी अस[अस्पतालों में पर्याप्त दवा और सुविधाएं होनी चाहिए।
Read More: चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण में ना आने पर फोन करके नीतीश ने दी बधाई
मंत्री ने इस भीषण गर्मी को देखते हुए सभी अस्पतालों को कई निर्देशों के साथ यह भी कहा की हर जगह साफ़ पानी पीने की व्यवस्था हो, इलाकों को ऐसे रखा जाए जिससे माहौल में गर्माहट मरीज़ों की सेहत को और न बिगाड़े। किसी भी दशा में कम से कम 300 दवाइयाँ का अस्पतालों में होना अनिवार्य है। इन दिनों जिस कदर हीटवेव से लोगों की जाने जा रही है, ये विषय सरकार के लिए एक बहुत बड़ी चिंता की बात बनकर सामने आ गई है। स्वास्थय मंत्री आगे भी कुछ योजना या सुविधा को लेकर बयान दे सकते है।
Read More: अगले 15 दिनों के लिए रोहिणी आचार्य सारण से सिंगापुर के दौर पर